Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड के ग्राम पंचायत मुंजी के ग्राम भरथ कस्बा में रविवार को रबी फसल को लेकर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कृषि समन्यवक कमलेश कुमार ने की । कृषि समन्वयक कमलेश कुमार ने पराली प्रबंधन और कृषि विभाग के योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिए । रविकांत कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा आत्मा योजना , किसान पाठशाला, प्रशिक्षण , परिभ्रमण , किसान मेला सहित आत्मा योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया । साथ ही साथ उद्यान विभाग के योजनाओं का भी विस्तृत जानकारी दिया । उसके उपरांत किसानों के समस्याओं और सुझाव पर भी चर्चा किया गया । मौके पर किसान सलाहकार अखिलेश कुमार , रणविजय कुमार और किसान हजारी सिंह ,रामजग सिंह और अन्य किसान मौजूद रहे ।

Advertisements

You may have missed