टाटा स्टील फाउंडेशन के अर्बन सर्विसेज द्वारा कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन के अर्बन सर्विसेज द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन 30 अप्रैल की शाम को काशीडीह सामुदायिक केंद्र मैदान में किया जायेगा।
ऐसे आयोजन के माध्यम से अर्बन सर्विसेज भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही कविता की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है और इस बात पर भी जोर देती है कि आज भी लेखक/कवि अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए कविता का चयन करते हैं। जमशेदपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों के कुल 10 प्रसिद्ध कवि इस “कवि सम्मेलन” में भाग लेंगे और अपनी मनमोहक रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण और समुदाय के लोग बड़े पैमाने पर उपस्थित रहेंगे।
जमशेदपुर शहर में कला, संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, टाटा स्टील फाउंडेशन के अर्बन सर्विसेज द्वारा समुदायों के लिए मुशायरा, सा रे गा मा गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम 30 अप्रैल, 2023, को शाम 6:00 बजे से आरंभ होगा और काशीडीह सामुदायिक केंद्र मैदान में इसे आयोजित किया जाएगा।
कवि:
Sl.
Name
Gender
Location
1
श्री संपत सरल
M
Rajeshthan
2
श्री विष्णु सक्सेना
M
Uttar Pradesh
3
श्री मनोज कुमार मनोज
M
Meerut, UP
4
श्री प्रियांशु गजेंद्र
M
Uttar Pradesh
5
श्रीमती कीर्ति काले
F
New Delhi
6
श्रीमती गौरी मिश्रा
F
Uttarakhand
7
श्री श्यामल सुमन
M
Jamshedpur
2 / 3
8
श्री नवीन अग्रवाल
M
Jamshedpur
9
श्रीमती संध्या सिन्हा (सूफी)
F
Jamshedpur
10
श्रीमती शोभा किरण “इनायत”
F
Jamshedpur