शौर्य दिवस के रूप में करणी सेना ने मनायी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
जमशेदपुर :- भारत के वीर शिरोमणि महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया ।करणी सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार की सुबह मेरिन ड्राइव चौक स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ती पर माल्यार्पण कर नमन किया और महाराणा प्रताप के संघर्ष व बलिदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को लेकर युवाओ ने संकल्प लिया । प्रदेश संयोजक बिनय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं। सर्व समाज उनके प्रति आस्थावान है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उन्होंने अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ी थी जो समस्त भारतवासियों के लिए एक प्रेरणा है ।मौके पर मौजूद युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह ने कहा कि देशभक्ति की जो मिशाल महाराणा प्रताप जी ने कायम की वह आज के दौर में भी प्रासंगिक हैं।महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया जाना चाहिए तथा अपने दैनिक जीवन में सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश संयोजक बिनय सिंह,युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह,निर्मल सिंह,हरि सिंह राजपूत,विकास सिंह,मोहित सिंह,सन्दीप सिंह,अमन सिंह व अन्य मौजूद रहे।