काराकाट पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : काराकाट पुलिस ने 150 कार्टन विदेशी शराब सहित पिकअप भान को किया जब्त

Advertisements

अमरथा गांव के कंचनपुर टोला से 7 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद,पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों के विरुद्ध किया प्राथमिकी दर्ज

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट पुलिस ने समकालीन अभियान तहत विशेष रुप से छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के कंचनपुर टोला से 7 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद किया । पुलिस की भनक मिलते ही मौका पाकर शराब धंधेबाज भाग निकला । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के कंचनपुर टोला निवासी बिट्टू कुमार एवं राहुल कुमार दोनों शराब धंधेबाजों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज किया गया है । तो वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के पडसर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर पिकअप में लदे 150 कार्टन हाई स्टेट व्हिस्की शराब 72 सौ पीस यानी कुल मिलाकर 1296 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया । साथ ही साथ पुलिस के द्वारा पिकअप भान को भी जब्त किया गया । जिसका नंबर बीआर 26GA7628 अंकित है । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय ने बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है ।

You may have missed