मातमपुर्सी करने पहुंचे काराकाट विधायक,अवर निरीक्षक की मां को विधायक ने किया सम्मानित
बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे ):- काराकाट विधानसभा के विधायक अरूण कुमार सिंह बिक्रमगंज प्रखंड के जमोढ़ी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह जिनकी सड़क दुर्घटना में पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी । उनके शोक संतप्त परिवार से मिलकर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । तत्पश्चात उक्त गांव के ही अवर निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थी कुमारी शांति के मां से मिलकर उन्हें बुकें एवं कलम देकर सम्मानित किए । चूंकि शांति कुमारी आवश्यक कागजात बनाने हेतु गांव से बाहर गई हुई थी । उसके उपरांत संझौली प्रखंड के मसोना गांव पहुंचकर अवर निरीक्षक के पद पर सफल हुए संजीव कुमार से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाकर बुकें और कलम देकर सम्मानित किए । साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए हमेशा सच्चाई के पक्ष में खड़ा रहने का आग्रह किया । साथ ही युवाओं से आह्वान किया कि लगन एवं कड़ी मेहनत से जरूर सफलता मिलेगी । उन्होंने कहा कि इस बात को सफल अभ्यर्थियों से मिलकर सिख लेनी चाहिए । इसी क्रम में छोटकी घोसियां में हृदयाघात से मृत्यु को प्राप्त कर चुके पूर्व पैक्स अध्यक्ष के शोकाकुल परिवार से भी मिलकर सांत्वना दिए ।