काराकाट सीडीपीओ ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का किया उद्घाटन

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास :- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरिया में मनरेगा तहत नए आंगनबाड़ी भवन केंद्र तिथो कोड संख्या 156 का उद्घाटन काराकाट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया । इस संदर्भ में सीडीपीओ कलावती कुमारी ने बताया कि मनरेगा के तहत नए आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण कराया गया है । जिस नए आंगनबाड़ी भवन में सुलभ शौचालय , पेयजल , खेलने की जगह , रसोईघर , भंडार घर साथ ही सभी समुचित व्यवस्थाओं का निर्माण कराया गया है । साथ ही साथ सीडीपीओ श्रीमती कुमारी ने बताया कि उद्घाटन के उपरांत इस आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया । साथ ही साथ मौके पर सभी बच्चों को मिठाई एवं चॉकलेट खिलाकर नए भवन का शुभारंभ किया गया । मौके पर बच्चों साथ स्थानीय ग्रामीण , अन्य सेविकाएं , एलएस एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed