फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच में पत्रकार टीम उपविजेता रही,प्रशासन क्रिकेट टीम 5 विकेट से हुई विजयी

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के हाई स्कूल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर गुरुवार को पत्रकार बनाम प्रशासन जिला प्रशासन के नेतृत्व में फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच खेला गया । जिस मैच के आयोजन में बिक्रमगंज प्रशासन क्रिकेट टीम ने पत्रकार टीम को 05 विकेट से हरा विजयी रही । फ्रेंडशिप मैच में पत्रकार टीम के कैप्टन संजय पांडे और प्रशासन टीम के कैप्टन एसडीपीओ राजकुमार के बीच टॉस हुआ । जिसमें पत्रकार टीम के कैप्टन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन बनाई । जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन क्रिकेट टीम के खिलाड़ीयों निर्धारित 13 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बना मैच को जीत लिया । मैच में प्रशासन टीम के तरफ से एसआई संजय रजक जबकि पत्रकार टीम के तरफ से राहुल मिश्रा ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक भरी पारी खेली । इसके अलावे पुलिस जवान में बलजीत कुमार, देवेन्द्र कुमार ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया । जबकि उप विजेता पत्रकार टीम के तरफ से पत्रकार रवि प्रकाश, दुर्गेश तिवारी, बिरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र दूबे, धर्मेन्द्र कुमार, बिपिन सिंह, रविन्द्र सिंह, अजीत शेखर पांडेय , राजू रंजन दूबे ने टीम को जीत दिलाने के लिए जुझारू खेल का प्रदर्शन किया । इसके बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी । वही इस मैच के आयोजन में अम्पायर की भूमिका शिवम कुमार व अरुण कुमार ने निभायी । इस मौके पर पत्रकार चंद्रमोहन चौधरी, पार्थसारथी पांडेय, अजीत सिंह, जय प्रकाश शर्मा, संतोष चंद्रकांत , रवि रंजन कुमार, नरेन्द्र चौधरी, अरविंद दुबे, कौशल पांडेय, शिव कुमार गोयल सहित सैकड़ों लोग मैच में उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed