कोरोना के चपेट में आए तिलौथु रोहतास के पत्रकार केवल कुमार ने ली आखिरी साँस , पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
Advertisements
रोहतास :- कोरोना की लहर ने एक और पत्रकार को अपने चपेट में ले लिया है. बिहार के तिलौथू , रोहतास से पत्रकार केवल कुमार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे जहाँ आज शाम करीब सात बजे जिंदगी की आखिरी सांस लिए . बता दें कि केवल कुमार मुख्य रूप से सन्मार्ग , तरुण मित्र , लोक आलोक न्यूज़ एवं न्यूज़ भारत 20 में खबर प्रेषित किया करते थे. जिनका स्वभाव काफी मृदुल था . लोक आलोक न्यूज़ परिवार केवल कुमार को श्रधांजलि अर्पित करता है . साथ ही ईश्वर से कामना करता है कि इस दुःख की घडी में उनके परिवार वालो को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें .
Advertisements