मरीन ड्राइव के पास डंपिंग यार्ड में सुरक्षा और सौंदर्यकरण को लेकर जेएनएसी ने की बैठक

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय में विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोमुहानी के निकट कचरा डंपिंग वाले स्थल की सुरक्षा और सौंदर्यकरण पर विशेष रणनीति तैयार की गई.
वर्तमान समय में दोमुहानी के पास तीनों निकायों का कचरा डंपिंग हो रहा है. उस स्थान में आगजनी की घटना का डर और जहरीली हवाओं का डर हमेशा बना रहता है. ऐसे में मानगो मानगो नगर निगम, साकची जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर एक विशेष बैठक का आयोजन जेएनएसी कार्यालय में आयोजित किया गया जहां उक्त स्थल पर आगजनी की घटना ना घटे और आगजनी की घटना घटती है तो उस पर किस प्रकार से त्वरित काबू किया जाए साथ ही साथ उस स्थान का सौंदर्य करण करने की एक रणनीति तैयार की गई. इस विषय पर जानकारी देते हुए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत उक्त स्थल की सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से तीनों निकायों के पदाधिकारी और जुस्को के साथ मिलकर एक रणनीति तय की जा रही है जिस पर जल्द से जल्द कार्य कर उस स्थान को सुरक्षित और सुंदर बनाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

Thanks for your Feedback!

You may have missed