झामुमो ने चलाया सघन चुनाव प्रचार अभियान…

0
Advertisements

गम्हरिया :- झामुमो के वरिष्ठ नेता कृष्ण बास्के एवं जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो ने रापचा एवं बुरुडीह पंचायत के कई गांवों में सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया। ग्रामीणों से झामुमो प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की। शुक्रवार को रापचा पंचायत अन्तर्गत मुर्गा घुटू, मोहनपुर, संथालडीह, बुरूडीह समेत विभिन्न टोला का दौरा कर जोबा मांझी के पक्ष मे वोट करने का अनुरोध किया। इस दौरान बास्के ने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी का चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं। इस अवसर पर झामुमो नेता अविनाश सोरेन, जिला उपाध्यक्ष अमित महतो, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, दिनेश हंसदा, करण टुडू, होपना बेसरा, कोचे माडीं, देवीलाल बेहरा, रविंद्र मंडल, सदानंद नायक, बसंत टुडू समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed