राजद मिशन 2024 में भाजपा भगाओ, देश बचाओ के तहत झारखंड बिहार में संगठन को कर रहा मजबूत- सुरेश पासवान

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता):-मिशन 2024 में भाजपा भगाओ देश बचाओ के तहत राष्ट्रीय जनता दल झारखंड बिहार में संगठन को मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में दोनों राज्यों में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और युवा नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं को एकजुट और संगठित करने निकले हैं. 12 फरवरी को इसी मिशन के तहत रांची सम्मेलन में तेजस्वी यादव राज्य के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आ रहे हैं. उक्त बातें राजद के पूर्व विधायक सह पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने आदित्यपुर में पत्रकारों से कहा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि ख़ातियानी आंदोलन झारखंडियों का हक है. अन्य लोग विचलित न हों सरकार उनके हितों पर भी विचार कर रही है.पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव बिहार झारखंड में अलख जगाने को ठाने हैं. पूरे राज्य में पार्टी संगठन को मजबूती सम्मेलन के माध्यम से करने निकले हैं. 2024 का मिशन भाजपा भगाओ देश बचाओ को 12 फरवरी को तेजस्वी आह्वान करेंगे. जिसकी तैयारी राजद कर रही है. एमपी हो या एमएलए चुनाव हो सब में बेहतर परफॉर्मेंस कैसे होगा उसपर 12 फरवरी को रणनीति बनेगी.कार्यकर्ताओं को तेजस्वी यादव मूल मंत्र देंगे. चुनाव को लेकर सरजमीं तैयार हो रही है. गठबंधन पर निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे. होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर कहा कि यह कैबिनेट डिसीजन है, वृद्धि पर अभी विचार चल रहा है जनता के हित में इसे नियंत्रित किया जाएगा. राज्य में जारी ख़ातियानी आंदोलन पर श्री पासवान ने कहा कि झारखंड में जो लोग रह रहे हैं, जो पैदा हुए हैं वे झारखंडी हैं. 1932 के खतियान धारी को थर्ड और फोर्थ ग्रेड में तरजीह देने की बात हुई है. द्वीतीय और फर्स्ट ग्रेड सबों के लिए होगा. जो यहां जन्मे, पले, बढ़े उन्हें भी तरजीह मिलेगी इस पर गठबंधन में विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों में भी स्थानीय लोगों को 75 फीसदी नौकरी दी जा रही है.

Advertisements

मौके पर पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि राजद आनेवाले समय में महागठबंधन में अहम भूमिका निभाएगी. संचालन करते हुए कहा कि राजद का राज्य में जनाधार बढ़ा है. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधायक सह नगर विकास विभाग के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान का आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक पर प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया.

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

इस दौरान उनके साथ डॉ मनोज, फिरोज अंसारी, राजकुमार गुप्ता, वीरेंद्र यादव, कृषणा यादव, एसएन यादव, अखिलेश सिंह, देव प्रकाश देवता, राजेश यादव, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम आदि मौजूद रहे. सभी नेता 12 फरवरी को रांची में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के मद्देनजर आज जमशेदपुर परिसदन में आयोजित बैठक हिस्सा लेने जा रहे थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed