फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी व फुटबॉल का वितरण किया गया

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बरसोल अंतर्गत बतबति क्षेत्र के(कानीमोहुली) गॉव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी के दिशा निर्देश पर बुधवार को भाजपा पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत राणा ने बतबति गांव पहुंच कर फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी व फुटबॉल का वितरण किया। इस संबंध में विश्वजीत राणा ने कहा कि डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को हर संभव मदद कर उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका देना चाहते है। विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों कि कमी नहीं केवल उन्हें मौका व संसाधन की कमी के कारण मंच नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण उभरते खिलाड़ियों को भजापा पार्टी द्वारा खेल सामग्री प्रदान कर प्रतिभा निखारने का मौका प्रदान किया जा रहा है। श्री गोस्वामी का प्रयास है कि बरसोल में कोई भी खिलाड़ी खेल सामग्री की कमी से खेलना बंद नहीं करे। बताया गया कि 9 जनवरी को मानुसमुड़िया मैं श्री गोस्वामी द्वारा प्रखंड लेबल एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में गंभीर बीमारियों के लोगों को भी दिशा-निर्देश कर के मुफ्त इलाज का व्यवस्था किया जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र,मनोज पाल,मंगल मुंडा व मिथुन कुमार समेत दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : अब बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- डीजल - जिला परिवहन पदाधिकारी

You may have missed