जीविका संगठन ने गांव के महिलाओं को दिया मुख्यमंत्री का संदेश ,मुख्यमंत्री द्वारा जारी पत्र अपने अपने पोषक क्षेत्रों में बांटा
बिक्रमगंज । बिहार दिवस के पूर्व जीविका समूह से जुड़े महिलाओं के बीच जीविका के सीएम अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में मुख्यमंत्री का पत्र बांट रही है । पत्र में बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी गई है । पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने महिलाओं को पंचायती राज से लेकर नौकरी में दी जा रही आरक्षण की जानकारी दिया गया है । इसके साथ हीं महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को मिल रहे प्रोत्साहन के संबंध में बताया गया है । घोसियां खुर्द पंचायत के जीविका में सीएम के पद पर कार्यरत तारामुनी कुमारी ने बताया कि सरकार ने जीविका के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं की चर्चा करते हुए कोरोना काल में जीविका से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने अभार व्यक्त किया है । इसे पढ़कर और सुनकर महिलाओं में खासकर जीविका संगठन से जुड़े महिलाओं में काफी खुशी है । महिला कहती है कि यह बिहार का पहला मुख्यमंत्री है जो महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से समाधान करने का प्रयास कर रहे है । जीविका संगठन से जुड़ी महिला सरकार का हर तरह से सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी ।