जमशेदपुर के सिख कौम ने रचा इतिहास, प्रकाश नगर गुरुद्वारा कमेटी की गुरजीत कौर प्रधान बनी

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:  कोल्हान में सिख कौम ने नया इतिहास बना दिया है। लौहनगरी के प्रकाश नगर गुरुद्वारा कमेटी की संगत ने अपना प्रधान बीबी गुरजीत कौर को चुन लिया है। यह कार्य उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश 419 वें दिहाड़े में किया। श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी वाणी में स्त्रियों की महत्ता को इस प्रकार से बखान किया कि “सो किओं मंदा आखिए जित जमें राजन”, इसे चरितार्थ प्रकाश नगर इलाके की संगत ने किया है।

Advertisements
Advertisements

बीबी गुरजीत कौर पंजाब के रोपड़ से स्नातक है एवं उनके दो बेटे एवं एक बेटियां हैं। इन्हें सिख परिवार में एक आदर्श परिवार के रूप में देखा जाता है। जहां बच्चों को इन्होंने अंग्रेजी माध्यम से उच्च शिक्षा दिलाई और विदेशों में भेजा वही घर का पूरा परिवेश पंथिक मर्यादा में रखा। वे पूरी तरह से धार्मिक है और गुरुद्वारा साहिब के सारे धार्मिक कार्य खुद भी संपूर्ण करती रही है। उनके ससुर सरदार स्वर्गीय आरपी सिंह द्वारा गुरुद्वारा साहब का निर्माण किया गया।

गुरजीत कौर के प्रधान बनने पर स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीपी राजन कौर ने और पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी है। इधर उनके प्रधान बनने की जानकारी मिलते ही बधाइयां देने का तांता लग गया। सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सरदार सतबीर सिंह सोमू ने बधाई देते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर बनी और यहां भी सराहनीय कार्य हुआ है। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह ने भी बीबी गुरजीत कौर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम के साथ जाएंगे और बारीडीह की संगत की ओर से सम्मानित करेंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed