Jamshedpur Jam@street: गीत-संगीत के बीच मस्ती का पूरा पैकेज लेकर लौट रहा है…Jam@street, जमकर होगी मस्ती

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: आखिरकार 3 साल के बाद एक बार फिर गीत-संगीत के बीच मस्ती का पूरा पैकेज लेकर ‘जैम एट स्ट्रीट धमाल मचाने लौट रहा है जमशेदपुर. युवा दिलों की धड़कन इस मेगा इवेंट की शुरुआत 27 नवंबर से होगी . रविवार को मनोरंजन से भरपूर होगा बिष्टुपुर मेन रोड .  27 नवंबर को सुबह 6 से 8.30 बजे तक चलेगा आयोजन. जैम एट स्ट्रीट दिवस आकर्षक गुडीज के साथ एक स्ट्रीट फेस्टिवल की तरह है, जहां लोग पूरे परिवार के साथ शामिल होते हैं. इसमें रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कराटे और एडवेंचर गेम्स ले लेकर ढेर सारी गतिविधियां होती हैं.  इस आयोजन की खास बात ये है की इसमें हर उम्र के लोग हिस्सा लेते है और तनावमुक्त होकर सड़को पर जम कर मस्ती करते है.

Advertisements

 

 

See also  गोविंदपुर थाने में गोरखपुर एसटीएफ इंसपेक्टर के बयान पर अनुज व उसके 4-5 सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज...

Thanks for your Feedback!

You may have missed