जमशेदपुर: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का किया घेराव, कहा डिग्री कॉलेजों में इंटर का नामांकन जल्द शुरू कराया जाए प्रशासन- कार्तिक झा…

0
Advertisements

जमशेदपुर:अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के अभिविप जमशेदपुर महानगर जिला संयोजक गौरव साहू एवं महानगर मंत्री अमन ठाकुर के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी किया गया.

Advertisements
Advertisements

 

बता दे घेराव करने का मुख्य उद्देश्य डिग्री कॉलेजों में इंटर का नामांकन शैक्षणिक सत्र से बंद होना. नई शिक्षा नीति के तहत नियम लागू किया गया ग्यारहवीं के छात्रों को डिग्री कॉलेजों में नामांकन नहीं दिया जाएगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व मे एक दिवसीय आंदोलन किया गया जिसमे छात्र नेता कार्तिक झा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गलत नीति के कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, दसवीं के बाद बच्चों का जो भविष्य है वह पूरी तरह से अंधकार में है. बच्चे क्या करेंगे, कहां एडमिशन लेंगे इसकी कोई जिम्मेवारी सरकार को नहीं है.

 

 

वही JAC के माध्यम से कार्तिक झा ने झारखंड सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि, सभी डिग्री कॉलेजों में बच्चों का दाखिला लिया जाए ताकि बच्चे सुचारू रूप से आगे की अपनी शिक्षा जारी रख सके वरना बच्चों का भविष्य पूरी तरह अंधकार में जाने को बाध्य है और बिना किसी दिशानिर्देश के सरकार अचानक से ऐसा कोई नियम नहीं बना सकती है. विद्यार्थियों का कहना है कि आज तो यहां पर डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए आगे आए हैं प्राइवेट स्कूल में अत्यधिक फीस लिया जाता है और साथ ही बच्चों का शोषण भी हो रहा है वैसे में गरीब बच्चे कैसे एडमिशन लेंगे.

 

See also  एनआईटी जमशेदपुर में स्पार्क प्रायोजित अनुसंधान सहयोग पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

विद्यार्थियों का कहना है जब तक प्लस 2 विद्यालयों में सीट की व्यवस्था नहीं हो जाती और बाकी मूलभूत व्यवस्थाओं का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो जाता तब तक डिग्री कॉलेजों में जितने भी 11वीं के छात्र हैं सरकार को उनको ऐडमिशन देना होगा और जब तक एडमिशन नहीं देंगे तब तक विद्यार्थी धरने पर बैठे रहेंगे और D.E.O यानी शिक्षा पदाधिकारी का घेराव करेंगे. विद्यार्थियों की इतनी ही मांग है कि उन्हें डिग्री कॉलेजों में नामांकन की अनुमति प्रदान की जाए. इस प्रदर्शन में विश्वविद्यालय संयोजक विवेक झा, विभाग सह संयोजक सिद्धार्थ सिंह, सौरभ पाठक, प्रियांशु राज यश अग्रहरि, दीपक राय, रोहित कुमार आयुष झा, अरुण कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed