जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे जगनारायण विद्यालय कोआथ की टीम को मिला द्वितिय स्थान

Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास):- जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कोआथ जगनारायण विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुसरा स्थान प्राप्त किया है।.12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मेंं जगनारायण विद्यालय के छात्रों  की टीम ने कबड्डी व एथलेटिक्स मेंं जिला मेंं पहला, दुसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन चतुर्वेदी ने बताया,कि खेल प्रशिक्षक लालजी पासवान के अथक प्रयास व  छात्रों  के परिश्रम के बदौलत अंडर ऐज 17 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता मेंं, विद्यालय को जिला में दुसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रिंस कुमार,अनिकेत चौबे,शेख भोलु,रुपेश कुमार,दीपु कुमार,मुकेश कुमार,नीतीश,विनय,सुफियाना, सज्जाद खां शामिल थे।वहीं एथलेटिक्स मेंं विनय कुमार,ऋतिक कुमार,विनय व अजय कुमार ने पहला,दुसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर मेडल हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम उंचा किया है।इसको लेकर विद्यालय के शिक्षक सह माध्यमिक शिक्षक संघ रोहतास के जिला सचिव सतीश कुमार पाण्डेय, संतोष रंजन,संजय कुमार, सहित क्षेत्र के लोगों ने छात्रों को बधाई दिया,व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisements
Advertisements
See also  योगासन प्रतियोगिता में एसबीयू को मिले मेडल...

You may have missed