Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- जन अधिकार पार्टी के युवा विंग जन अधिकार युवा परिषद के नेतृत्व में कोरोना मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर,कोरोना मृतकों की सरकारी आंकड़े की समीक्षा करने,अस्पतालों की बेहतर स्थिति बनाने तथा जाप सुप्रीमों पप्पु यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में जल सत्याग्रह किया । इस दौरान जाप रोहतास के कार्यकर्ताओं ने रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित सोन नदी में हाथ मे बैनर पोस्टर व झंडा के साथ सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । कार्यक्रम में उपस्थित जाप रोहतास के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार ने कहा कि बिहार के राजस्व का बड़ा हिस्सा रोहतास से जाता है लेकिन जिले के कई विकास कार्य वर्षो से लंबित पड़ा है । नासरीगंज स्थित थाना मोड़ एवं शहर को जोड़ने वाली सड़क तथा नासरीगंज धुस स्थित पुल वर्षो से खंडहर है । इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा शक्ति के प्रवीण यादव ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल डेहरी में निर्माणधीन ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण कार्य रोकना शर्मनाक है । इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए इस दौरान जाप के नासरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,ददन शाह, गुलाबचंद,सुरेश,अक्षय कुमार,जितेश कुमार,रामाशंकर सिंह, अशोक यादव, बाबुधन,गंगा आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed