अपनी मांगों को लेकर के आईटी सहायक पटना गए
नोखा /रोहतास (संवाददाता ):-काम हम लोग करते हैं सारी जवाबदेही हम लोगों की है और हम लोगों को न मानदेय बढ़ाया जाता है और न ही सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाता है। हम लोगों को सरकारी कर्मी का दर्जा और वेतनमान मिलनी चाहिए। सरकार चुनाव के समय कही थी कि सभी आईटी सहायकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाएगा । लेकिन यह मुद्दा चुनाव के बाद सरकार ने भुला दी । अपनी मांगों को लेकर के हड़ताल पर आईटी सहायक के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार से कई बार मांग की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर के हम लोग दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं ।अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पटना के लिए रवाना हुए । नोखा बस स्टेंड पर संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की जिले से हर प्रखंड से आईटी सहायक पटना में विधानसभा घेराव करने के लिए गए ।मौके पर नोखा , संझौली सासाराम की सहायक पटना के लिए रवाना हुए ।