झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के अपराध शास्त्र विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “आईसीटी-ओसीटी 2025” का शुभारंभ गुरुवार को डीएसपीएमयू के सभागार में हुआ। सम्मेलन का केंद्रीय विषय “संगठित अपराध पर वैश्विक दृष्टिकोण, प्रवृत्तियां, चुनौतियां और समाधान” रखा गया है।


मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठित अपराध और आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए युवाओं और शिक्षाविदों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।
विवि के कुलपति राहुल कुमार पुरवार ने कहा कि ऐसे गंभीर विषयों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और अन्य संस्थानों के साथ सहयोग की आवश्यकता है, जिससे अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव हेमेंद्र कुमार भगत, वरिष्ठ अपराध विशेषज्ञ डॉ. पीएम नायर, डॉ. तपन कुमार शांडिल्य और राजकुमार मल्लिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन न केवल शोधार्थियों के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर उभर रही आपराधिक प्रवृत्तियों और आतंकवाद से निपटने की रणनीतियों पर भी सार्थक संवाद को बढ़ावा देगा।
