इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू,7 नवंबर तक लेनी है परीक्षा
बिक्रमगंज(रोहतास):- प्रखंड के इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय सहित प्रखंड के कई इंटर स्तरीय विद्यालयों में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू हो गई है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी स्कूलों को छूट दी है कि वह 19 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच अपने सुविधा के अनुसार सेंटअप परीक्षा ले सकते हैं । पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी स्कूल व कॉलेजों ने अपने सुविधानुसार परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया है । स्कूल व कॉलेजों में परीक्षा का विषय भी अलग-अलग है । इंटर की सेंटअप परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है । इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शशिरंजन कुमार ने बताया कि हमारे यहां 22 अक्टूबर से हीं परीक्षा शुरू हो गई है । 30 अक्टूबर को सेंटअप परीक्षा संपन्न हो जाएगी । पहले दिन बायोलॉजी और इतिहास की परीक्षा ली गई ।
सबजेक्टिव सवाल कठिन :- वहीं सेंटअप परीक्षा के पहले दिन कई स्कूलों में बायोलॉजी की परीक्षा थी । इसके अलावा इतिहास की भी परीक्षा ली गयी । बायोलॉजी की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि परीक्षा में ऑबजेक्टिव व सब्जेक्टिव दोनों सवाल पूछे गए थे । बायोलॉजी में ऑबजेक्टिव सवाल तो आसान थे, परंतु सबजेक्टिव सवाल कठिन थे। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण स्कूल के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी बंद हो गये थे । जिससे ठीक तरह से पढ़ाई नहीं हो सकी , जिस कारण थोड़ी परेशानी हुई । इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज के प्राचार्य शशिरंजन कुमार ने बताया कि जो छात्र-छात्रा सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे वह 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वैसी छात्र – छात्राओं का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं करेगा ।