घाटशिला कॉलेज में 10 मई से मिलेगा इंटर नामांकन का फॉर्म

0
Advertisements

घाटशिला। घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु 10 मई से नामांकन का प्रोस्पेक्टस मिलेगा। विद्यार्थी नामांकन को लेकर अपना नामांकन फॉर्म प्राप्त कर 20 मई तक कॉलेज आकर जमा करना सुनिश्चित करेंगे। प्राप्त आवेदन का मेरिट लिस्ट लोकसभा चुनाव के बाद 30 मई को प्रकाशित किया जाएगा तथा उसी दिन से नामांकन भी लिया जाएगा।नामांकन को लेकर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी के साथ इंटरमीडिएट अर्थपाल एवं कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा पूर्व निर्धारित सभी संकायों में सीटों की कटौती पर चर्चा हुई। जैक से प्राप्त पत्र के अनुसार प्रत्येक संख्या में मात्र 384 नामांकन ही लेना है। इस संदर्भ में निर्णय लिया गया की तत्काल 384 सीटों पर ही आरक्षण के नियमों का अनुपालन करते हुए नामांकन लिया जाएगा। सीट की बढ़ोतरी होने पर आवेदन की तिथि को विस्तारित किया जाएगा। बैठक में प्राचार्य डॉ चौधरी के साथ अर्थपाल प्रोफेसर इंदल पासवान, लेखपाल चंदना मुखर्जी, नामांकन सहायक गुना राम मुर्मू, रघुनाथ मुर्मू , संजय मार्डी, सूर्यदेव टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

Thanks for your Feedback!

You may have missed