छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में इनोस ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया,बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर पुतला दहन करते इनौस के कार्यकर्ता

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- छात्र नौजवानों पर 1 मार्च को हुए लाठीचार्ज के विरोध में इनौस के कार्यकर्ताओं ने  बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी चौक के पास मुख्मंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया । जिसका नेतृत्व इनौस के जिला संयोजक बब्लू पासवान व सह संयोजक असगर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया । पुतला दहन के पूर्व पुतला के साथ विरोध मार्च निकाला गया । जो नटवार बस स्टैंड के पास स्थित माले कार्यालय से चलकर शहर के चारों रोड में सरकार के जन विरोधी नारे लगाते हुए तेंदूनी चौक पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया ।  पुतला दहन के उपरांत एक सभा की । सभा को संबोधित करते हुए इनौस नेता बब्लू पासवान ने कहा कि 1 मार्च को पटना में छात्र नौजवानों ने रोजगार के सवाल पर विधान सभा का घेराव कर मार्च कर रहे थे । तो नीतीश कुमार की पुलिस के द्वारा छात्र नौजवानों पर लाठीचार्ज किए गए । आंसू गैस के गोले , वाटर गन का इस्तेमाल किया गया । मार्च में इनौस राज्य सेक्रेटरी डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा घायल हो गए ।  विधायक , राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल सहित दर्जनों छात्रों को बेरहमी से पीटा गया । जिसमें 16 छात्र पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं । बहुत सारे नौजवान अपने गांव पहुंच करके स्थानीय अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं । सभा को चंदन कुमार पासवान , अमृत कुमार, धनजी राम, सोनू कुमार, राजकुमार, अंशु कुमार सहित दर्जनों छात्र नौजवानों ने संबोधित किया ।

Advertisements

You may have missed