आज के युग में चिकित्सक ही भगवान के दूसरा रूप –विजय मंडल

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-आज के दौर मे यदि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक न रहे तो बीमारी और अवसाद के के गिरफ्त मे आसानी से आ जाएंगे। कोरोना काल मे अपने जान जोखिम में डाल कर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों की जो सेवा की उसको हम भुला नहीं सकते।ये बातें स्थानीय विधायक विजय मंडल ने दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सम्मान समारोह के अवसर पर कहा।आगे उन्होंने कहा की आज युग मे चिकित्सक ही भगवान के दूसरा रूप हैं। दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दूसरी बार आया हूं, यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छी है, यहाँ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार बधाई के पात्र है प्रभारी चिकित्सक प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने अंग वस्त्र देकर विधायक विजय मंडल को सम्मानित किया। वही स्थानीय विधायक ने हॉस्पिटल में पौधा रोपण भी किया,और लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निवेदन भी किया। अवकाश प्राप्त करने पर लिपिक अजय श्रीवास्तव को चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अंग वस्त्र, बुके देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ उमेश कुमार, डॉ गोपेश कुमार, डॉ प्रयाग सिंह, बी एच मी, राजीव कुमार, बी सी एम, गुलाम अंसारी,लिपिक अनिल कुमार सिंह,दीपक कुमार ,राजू रंजन दूबे, नवीन कुमार ए एन एम,रीमा कुमारी, माया कुमारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed