फाइनल मैच में महुअरी ने बिक्रमगंज को हरा ट्रॉफी जीता , विजेता टीम को बिक्रमगंज प्रमुख ने दी ट्रॉफी

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- प्रखंड क्षेत्र के घुसियां कला पंचायत के मधुबन ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महुअरी की टीम ने बिक्रमगंज को हरा ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया । इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महुअरी टीम ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 116 रन बना विपक्षी टीम को लक्ष्य दिया । जिस स्कोर लक्ष्य का बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बिक्रमगंज की टीम ने पीछा करते हुये सिर्फ 93 रन ही बना ऑल आउट हो गयी । जिस टूर्नामेंट मैच में महुअरी टीम के अंकित कुमार को बेहतर प्रदर्शन तहत मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिया गया । उसने मैच में 47 रन के साथ चार विकट लिया । वही इस फाइनल मैच का उद्धघाटन बिक्रमगंज ब्लॉक प्रमुख सह रोहतास प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ लाली ने बैट से गेंद उछाल कर किया । इस मैच में विजेता टीम को उन्होंने ट्रॉफी देते हुए सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बताया कि कोई भी खेल का हार व जीत एक अहम हिस्सा होती है । लेकिन खिलाड़ी को किसी भी खेल को खेल की भवना से खेलते हुए आगे की मंजिल की तरफ बढ़ते रहना चाहिए । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि मो० अकबर खान उर्फ लाड़ला, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह , बीडीसी- मो० सिरताज खान, लालबाबू यादव, मिंटू यादव सहित चुन्नू खान मैच अध्यक्ष अमज़द पठान, सलमान खान , मंडुल कुमार,राहुल कुमार , बॉबी पाल व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed