विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर में डीएम ने नीचे बैठ सुनी दिव्यांगों की फरियाद

Advertisements

सासाराम (संवाददाता ):- ज़िले के नोखा प्रखंड में  प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने संकल्पित एवं प्रत्येक माह ज़िले के किसी एक प्रखंड में आयोजित होने वाले इस लोक शिकायत निवारण शिविर में जिलाधिकारी ने स्वयं सभी उपस्थित परिवादियों की ना केवल समस्याएं सुनीं बल्कि उनके सम्यक निराकरण हेतु संबंधित विभागों के विभाग प्रधान को निदेशित भी किया।साथ ही, जिलाधिकारी द्वारा कई परिवाद पत्रों का आन द सपॉर्ट  निस्तारण किया गया।नोखा प्रखंड परिसर में आयोजित इस शिविर में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता , आम जन एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए।ज्ञातव्य हो कि इस लोक शिकायत निवारण शिविर के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी  ने प्रखंड के बीडीओ,सीओ,सीडीपीओ  आदि को 2 अगस्त से ही ब्लॉक परिसर में  काउंटर स्थापित कर विभिन विभागों से संबंधित आवेदन/परिवाद पत्र प्राप्त करने का निदेश दिया था।इस क्रम में इस शिविर के निमित्त पूर्व में कुल 484 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे से 320 आवेदनों का निष्पादन प्रखंड स्तर से कर लिया गया।जबकि शेष 164 आवेदनों के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान भी जिलाधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 458 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे 60 आवेदनों का आन द सपॉर्ट निष्पादन कर दिया गया। जबकि शेष पर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी  द्वारा सभी संबंधित विभाग प्रधानों को निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा उक्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा सभी विभाग प्रमुखों से अगले 14 दिनों  की समयावधि के पश्चात की जाएगी।शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभकों यथा मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत 4 लाभकों यथा  धर्मेन्द्र कुमार, छोटन रजवार, आदित्य कुमार एवं विपिन कुमार को ऑटोरिक्शा/टेम्पो का वितरण किया गया।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 9 लाभकों के खाते में 5-5 हज़ार रुपये की राशि अंतरित की गई।वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 20-20 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई।12  जन्म प्रमाण पत्र एवं 1 मृत्यु प्रमाण पत्र भी संबंधित अभिभावक/आश्रित को प्रदान किया गया।कुल 5 व्यक्तियों को नया राशन कार्ड एवं कोविड से मृत व्यक्ति के निकटतम आश्रित श्री मुरारी भगत को रुपये 4 लाख का चेक प्रदान किया गया।

Advertisements

You may have missed