नाच देखने के क्रम में सराती और बाराती के बीच लाठी व डंडे से हुई मारपीट , एक की मौत , मामले में संलिप्त दो गिरफ्तार , लड़का के पिता सहित अन्य तीन लोग घायल

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- नासरीगंज थाना क्षेत्र के यादव टोला में गुरुवार की रात नाच देखने के क्रम में सराती एवं बाराती दोनों के बीच लाठी एवं डंडे से हुई जमकर मारपीट , घटना स्थल पर एक की मौत , मामले में संलिप्त लड़की के पिता सहित अन्य एक आरोपी गिरफ्तार । लड़का के पिता सहित अन्य तीन लोग घायल । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना क्षेत्र के नोख परासी गांव से गुरूवार को नासरीगंज थाना क्षेत्र के यादव टोला में बारात गया हुआ था । जिसमें यह मामला नाच देखने के क्रम में घटित हुई । नाच देखने के क्रम में सराती एवं बाराती दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए । लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर लड़का के पिता सहित अन्य तीन लोगों को घायल कर दिए । मारपीट के क्रम में लड़का के गोतिया काराकाट थाना क्षेत्र के नोख परासी निवासी गंगा सिंह का 45 वर्षीय पुत्र ददन सिंह का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । आनन फानन की स्थिति में चारों घायलों को नासरीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां पर जख्मी लोगों का इलाज किया गया । जानकारी देते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली घटना स्थल पर त्वरित पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में कर परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में संलिप्त लड़की के पिता दूधनाथ सिंह उर्फ साधु सिंह सहित उनके रिश्तेदार लाल बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया है ।

Advertisements

You may have missed