सकला बाजार में अपराधी ने दो सहोदर भाइयों को मारी गोली , एक की मौत , दूसरा गंभीर रूप से जख्मी,पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार पर सोमवार की शाम अपराधी ने दो सहोदर भाइयों को गोलीमार दिया । जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दुसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया । घटना में बड़े भाई रोशन कुमार की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई । जबकि दूसरा छोटा भाई अरुण प्रसाद बुरी से तरह जख्मी है । परिजनों एवं आसपास के लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है । जानकारी के अनुसार नाथा बिगहा निवासी शिवजी प्रसाद के चाय-नाश्ता की दुकान सकला बाजार में स्थित है । सोमवार के शाम कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और दुकान पर कार्य कर रहे दोनों भाइयों को गोली मार दी । जिससे 25 वर्षीय रोशन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि दूसरा भाई 22 वर्षीय अरुण प्रसाद को गोली पेट में लग गई गई । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो जमीन पर गिर छटपटाने लगा । घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है । पुलिस ने तत्परता के साथ इस घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी सकला बाजार का रहने वाला सुजीत पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है । घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Advertisements

You may have missed