नगरपरिषद बिक्रमगंज में मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना नल जल बना लूट का जरिया, बगैर नल का जल उपलब्ध कराए ही नगर परिषद बिक्रमगंज ने संवेदक को किया भुगतान
बिक्रमगंज/रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या सात से है, जहां नल जल योजना का जल मीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गया है।इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक के द्वारा जब यहां नल का जल उपलब्ध कराने के लिए कार्य का शुरुआत किया गया तो स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल था, कि पहली बार घर घर नल का जल नसीब होगा।
लेकिन आलम यह है कि धरातल पर नल जल का कार्य पूरा होने के बजाय कागजों में सिमटा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं करीब 1 साल से यहां जल मीनार बन कर तैयार है और जल मीनार की छतों में दरारे भी पड़ चुकी है जिससे जल मीनार के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।आपको बता दें कि आश्चर्य की बात तो यह है कि स्थानीय वार्ड पार्षद लल्लन प्रसाद चौरसिया ने संवेदक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या सात में मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना नल जल में भारी पैमाने पर लूट खसोट किया गया है। संवेदक के द्वारा ना तो इस वार्ड में पूर्ण रूप से कार्य को पूरा किया गया और ना ही आज तक नल जल योजना का एक बूंद पानी भी नसीब कराया गया।
लल्लन प्रसाद चौरसिया ने यह बात भी जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में दिनांक 17 अप्रैल 2021 को तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के व्हाट्सएप पर इस नल जल की योजना की स्थिति से अवगत कराते हुए भुगतान पर रोक लगाने का भी आग्रह किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी सभी नियमों को ताक पर रखते हुए तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम की मिलीभगत से भारी पैमाने पर कमीशनखोरी का खेल खेलते हुए करीब 25 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है। लेकिन आज तक वार्ड संख्या सात के स्थानीय लोगों को एक बूंद इस नल का जल भी नसीब नहीं हुआ। इस सम्बंध में भुगतान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जब कार्यालय से सम्पर्क किया गया तो कार्यालय के कर्मी उचित जवाब देने से कतराते हुए नजर आए. इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद ललन प्रसाद चौरसिया ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कर तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के साथ नगरपरिषद बिक्रमगंज के संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई की मांग किया है।