परसुडीह के कीताडीह में खर्चा मांगने पर बेटे ने विधवा मां, बहन और भाभी को पीटा


जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में जब विधवा मां ने अपने बेटे से खर्चा मांगा तब बेटे ने वृद्ध मां की पिटाई कर दी. इस बीच जब बहन और भागी बचाने आयी तब उसके साथ भी मारपीट की. गंदी-गंदी गालियां भी दी. घटना के बाद जब भुक्तभोगी परसुडीह थाने पर शिकायत लेकर गए तब पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी. अब भुक्तभोगी परिवार के लोग घटना की शिकायत एसएसपी से करेंगे. विधवा जुबेदा खातुन (65) ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने के कारण आज सुबह-सुबह वह डॉक्टर के पास जाने के लिए तैयार हुई थी. इस बीच रुपये नहीं होने के कारण बेटा सहजाद खान से रुपये मांगने के लिए गई हुई थी. इस बीच ही बेटे ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. साथ में सहजाद की पत्नी ने भी सास को पीट दिया.
जुबेदा खातुन ने बताया कि जब सहजाद की बहन और भाभी बीच-बचाव में गई तब उसके साथ भी मारपीट की गई. गंदी-गंदी गालियां भी दी गई. भुक्तभोगी जुबेदा खातुन का कहना है कि सहजाद खान शराब के नशे में सभी के साथ मारपीट करता है. थाने में शिकायत करने की बात कहने पर वह धमकी देता है कि थाने को हम जेब में लेकर घुमते हैं. जुबेदा खातुन का कहना है कि सहजाद ने अपनी पत्नी पत्नी को जबरन तलाक देकर दूसरी शादी की है. जुबेदा का कहना है कि उसने अपने सभी बेटों को हिस्सा दे चुकी है. अगर मां को खर्चा नहीं देगा तब वह घर खाली कर दें. वह उससे कोई सरोकार रखना नहीं चाहती है.


