काराकाट में पांच पंचायतों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न , बुढ़वल पंचायत के उप मुखिया पूनम देवी को उप मुखिया का सर्टिफिकेट देते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, बीपीआरओ सौरभ कुमार ,

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):- काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शपथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया । काराकाट निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने चार पंचायत के मुखिया बुढ़वल के कुसुम देवी, सिकरियां पंचायत मुखिया किरण देवी , देव पंचायत मुखिया सुचित्रा सिंह को शपथ दिलाया । वहीं पंचायत के मुखिया ने उप मुखिया व सरपंच ने उप सरपंच को शपथ दिलाया । निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के पांच पंचायतों में देव पंचायत से उप मुखिया गणेश प्रसाद, उप सरपंच निर्मल कुमार ,बुढ़वल पंचायत उपमुखिया निर्विरोध पूनम कुमारी उप सरपंच राज केशरी देवी, बाराडीह पंचायत उप मुखिया निर्मला देवी, उप सरपंच कमलेश सिंह, सिकरियां उप मुखिया विजय कुमार तथा उप सरपंच हरेंद्र कुमार निर्वाचित हुई । शपथ के दौरान निर्वाचन में प्रेक्षक चेतनरायण राय, बीपीआरओ सौरभ कुमार, दंडाधिकारी मो असरफ अली, बीसीओ विकास सिंह, जुबैर अहमद, कार्यपालक सहायक कृष्ण कांत कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार , संजय सिंह , अनील कुमार पासवान, साजिद परवेज , विष्णु शंकर प्रसाद मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed