विधि-विधान से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन , नम आँखों से दी गई विदाई …
Advertisements
जमशेदपुर :- विजयादशमी के दौरान जमशेदपुर के लगभग हर पंडाल क मूर्तियों का विसर्जन नदियों मे किया गया । इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात रही । जेएनएसी कीओर से सभी घाटों में साफ सफाई के लिए लोगों को नदी में पूजन सामग्री ना फेंकने की अपील की जा रही थी। विसर्जन के दौरान भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई थी । इस दौरान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा को गई है। कोई घटना ना हो इसके लिए मौके पर गोताखोर पहले से मौजूद है वहीं नदी में डेंजर जोन को भी चिन्हित किया गया है। पूजा कमिटी को दोपहर दो बजे से ही विसर्जन के लिए निकलने का आदेश दिया गया था जिससे जल्द से जल्द विसर्जन को प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
Advertisements