अवैध बालू लदे 3 ट्रक एवं 6 ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,एक लाइनर , एक खलासी सहित एक ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- डिहरी – नासरीगंज मुख्य पथ पर करूप बाजार से बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत , एसडीपीओ राजकुमार एवं काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , सीओ रवि राज के नेतृत्व में ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन के द्वारा ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर की कागजी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित वरीय अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है । साथ ही साथ जब्त वाहन को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । वहीं नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नासरीगंज अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय एवं नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार , पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवानों के नेतृत्व में अवैध रूप से बालू लदे 14 चक्का का तीन ट्रक को जब्त किया गया । जिसमें दो ट्रक पडूरी घाट से एवं एक ट्रक सरांव से जब्त किया गया । इसकी जानकारी देते हुए नासरीगंज अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय ने बताया कि संबंधित मामले में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जोन्ही निवासी कमलेश कुमार मिश्रा लाइनर , जिला बक्सर राजपुर थाना क्षेत्र के बिरबलपुर निवासी एक ट्रक का खलासी जगत सिंह को गिरफ्तार कर संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव एवं राजपुर अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अवैध रूप से बालू लदे पांच ट्रैक्टर को दारेखाप एवं मलांव के बीच जब्त किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित मामले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के पवनी निवासी जितेंद्र राम ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए चालक को जेल भेजे जाने की बातें कही । नासरीगंज अंचलाधिकारी एवं राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित वरीय अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है । साथ ही सभी जब्त वाहनों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । मौके पर एसडीएम विजयंत , एसडीपीओ राजकुमार , काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , सीओ रवि राज , नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय , थानाध्यक्ष सुभाष कुमार , राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव , सीओ राघवेंद्र दयाल , संबंधित थानों के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।