बालू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, एक चालक गिरफ्तार, दो होमगार्ड जवानो पर एफआईआर
Advertisements
जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर में पुलिस के संरक्षण में बालू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने शुक्रवार की देर रात किया। इस कार्य में एमजीएम थाना प्रभारी ने भी अपनी टीम के साथ सहयोग किया। यह छापेमारी न 33 पर बाराबंकी के पास चांदनी चौक पर की गई इस दौरान दो बालू लोड हाईवे को जब्त किया गया। इसमें संलिप्त एक एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी होमगार्ड जवान दो भाइयों के खिलाफ एमजीएम थाने में फिर दर्ज कराई गई है। इनमें से एक गोपाल सिंह गोलमुरी पुलिस लाइन जबकि दूसरा दीपक सिंह कदमा थाना में चालक के रूप में काम कर रहा है। दोनों हाईवा इन्हीं दोनों भाइयों की बताई जाती है।
Advertisements