IADVL जमशेदपुर चैप्टर ने चर्म रोग विशेषज्ञों का किया वार्षिक सम्मेलन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रहें मुख्य अतिथि…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आदित्यपुर में IADVL के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा चर्म रोग विशेषज्ञों के लिए एक वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहें। सम्मेलन में मुख्य केंद्र बिंदु के रूप में पीजीआई चंडीगढ़ के एचओडी डॉ संजीव हांडा, आईएडीवीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव शर्मा, डॉ देबजीत कर, दिल्ली से आए राष्ट्रीय वीपी डॉ विनय सिंह, डॉ पूजा पांडे समेत अन्य चिकित्सक रहें। उपस्थित चिकित्सको ने चर्म रोग के नए उपचार को लेकर कई प्रयोग पर चर्चा किया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल), जमशेदपुर झारखंड शाखा के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन “क्यूटिकॉन“ में त्वचाविज्ञान का विकास – नवाचार के लिए मौलिक” विषय के तहत आयोजित किया गया , जो त्वचाविज्ञान की दुनिया में अभूतपूर्व अंतर्दृष्टि का वादा करता है।
सम्मेलन का आयोजन आईएडीवीएल जमशेदपुर इकाई के द्वारा किया जा रहा है और इसका नेतृत्व आयोजन अध्यक्ष डॉ ए एन झा और आयोजन सचिव डॉ. राजीव ठाकुर ने किया। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से भागीदारी डॉ आर कुमार रहे, डॉ पी के बारला , डॉ निशा मुंडा, डॉ बनश्री मजूमदार , डॉ एसथर निमिषा, डॉ एस एन सिंह, और डॉ पल्लवी , डॉ बिनोद कुमार और डॉ दीप अनुराग , डॉ किरण कुमरे, डॉ निकिता गुप्ता समेत देश एक कोने कोने से आए चिकित्सक मौजूद रहे। इस सम्मेलन में झारखंड के जमशेदपुर, रांची, धनबाद समेत ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से भी चर्म रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed