उरांव समाज रक्तदान समूह के माध्यम से मैं अपनी सामाजिक सहभागिता को निभा पा रहा हूं: राजेश टोप्पो

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: कहते हैं ना कि अगर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो हर रोडे को भी पार कर सकते हैं, और जहां समाज उपयोगी कार्य करने की मंशा बन जाए, तो हम जगह, समय ,मौके को नहीं देखते हैं। कुछ इसी बात को चरितार्थ करते हुए आदिवासी उरांव समाज रक्तदान समूह, चाईबासा के सक्रिय सदस्य राजेश टोप्पो (पुलहातु, चाईबासा निवासी) ने आज एक मिशाल कायम करते हुए यह साबित कर दिया कि वे सचमुच देश समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं। प्राकृतिक का महापर्व करमा चल रहा है, और राजेश टोप्पो इस पर्व को मनाने हेतु छुट्टी में कल रात्रि घर आए हैं, आज उपवास रहकर पूजा करना है, और इसके साथ ही आज रात्रि जागरण भी है। इसी बीच बांडी, कुचाई की एक जरूरतमंद बुजुर्ग महिला गांगी लोवादा को रक्त की आवश्यकता पड़ रही थी, जिसकी सूचना पाकर राजेश खुद को रोक नहीं पाए, और अपने पूजा के बीच उपवास रहकर के भी उक्त बुजुर्ग महिला को अपना रक्त उपलब्ध करवाया। विदित हो कि राजेश पहले आर्मी का जवान के रूप में अपनी सेवा को दे चुका है, पुनः वे रिटायर के बाद अब भी केंद्र सरकार को अपनी सेवा दे रहा है।

Advertisements
Advertisements

वर्तमान करमा पर्व अपने परिवार के साथ मनाने अपने घर आया हुआ है। एक सवाल के जवाब में श्री टोप्पो ने बताया कि मैं उरांव समाज रक्तदान समूह, चाईबासा के मुख्य संचालक “ब्लडमेन” लालू कुजूर से बहुत प्रभावित हूं कि उन्होंने इतना सुंदर एक समूह को तैयार किया है, जिनका लक्ष्य सिर्फ जरूरतमंद उन व्यक्तियों को जिन्हें रक्त की कमी है उन्हें रक्त उपलब्ध कराना। इस समूह का महत्व की चर्चा अगर किया जाए तो यह समूह ना दिन देखता है, ना रात देखता है, ना पर्व, ना त्यौहार देखता है, बस जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए हमेशा से सक्रिय रहता है। मुझे इस बात की खुशी है क्या कि यह ग्रुप प्रतिदिन दो-तीन चार लोगों को रक्त उपलब्ध कराते आ रहा है। आगे श्री टोप्पो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस समूह में बहुत सारे सदस्य सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं, वे बाहर रहते हैं, लेकिन जैसे ही वे चाईबासा आते हैं तो सीधे लालू कुजूर से संपर्क करते हैं, और कहते हैं कि किसी जरूरतमंद को अगर हमारा ग्रुप का रक्त की आवश्यकता पड़े, तो जरूर हमें इस बात की सूचना दे। अंत में श्री टोप्पो ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारा आदिवासी उरांव समाज का महापर्व करमा में उरांव समाज रक्तदान समूह के माध्यम से मैं अपनी सामाजिक सहभागिता को निभा पा रहा हूं अपना रक्तदान कर।

Thanks for your Feedback!

You may have missed