मैच्योरिटी नहीं देने पर सहारा इंडिया में भारी हंगामा, 10 माह से ग्राहक लगा रहे कार्यालय का चक्कर
जमशेदपुर : सहारा इंडिया के साकची कार्यालय में ग्राहकों का मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी रुपये नहीं दिये जाने के विरोध में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा किया गया. दस माह से भी ज्यादा समय से कई ग्राहक साकची कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मैच्योरिटी का रुपये नहीं दिया जा रहा है. वहीं आक्रोशित लोग मामले में एफआइआर दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं. घटना की जानकारी पाकर मौके पर साकची पुलिस भी पहुंची.आक्रोशित ग्राहकों ने सहारा इंडिया के कार्यालय में बाहर से ताला लगा दिया और बवाल किया. इसकी सूचना पर साकची पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. ग्राहकों का आरोप था कि अब भी सहारा इंडिया के नाम पर लोगों से कलेक्शन किया जा रहा है, लेकिन किसी को भी रसीद नहीं दी जा रही है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 2018 से ही दौड़ाया जा रहा है.