ऋतिक रोशन का सुपरहीरो बनकर आना कन्फर्म, ये निर्देशक कर सकता है राकेश रोशन को रिप्लेस…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को लेकर जब भी कोई अपडेट सामने आती है तो फैंस खुशी से झूम उठते हैं। पिछले काफी समय से फैंस ये जानने को बेताब थे कि कृष-4 बनेगी या नहीं। अब हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फाइटर और बैंग-बैंग जैसी सफल फिल्में देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कृष-4 बन रही है ये कन्फर्म किया है।

Advertisements

ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म ‘कृष-4’ को लेकर बॉलीवुड का बाजार काफी समय से गर्म है। पिछले काफी समय से फैंस इस डाउट में थे कि वह एक बार फिर से ऋतिक को वह सुपरहीरो की भूमिका में देख सकेंगे या फिर नहीं।

शुरुआत में फिल्म को लेकर ये खबरें सामने आ रही थी कि शायद कृष 3 के बाद राकेश रोशन की स्वास्थ्य की वजह से मेकर्स कृष 4 बनाने की फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन ‘पठान’ और फाइटर जैसी एक्शन फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ये कन्फर्म कर दिया है कि कृष 4 बन रही है और ऋतिक रोशन ही मूवी में सुपरहीरो होने वाले हैं।

फिर सुपरहीरो बनकर लौटेंगे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के साथ ‘बैंग-बैंग’, ‘वॉर’ और फाइटर जैसी कई सफल फिल्में दे चुके टैलेंटेड निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में कृष 4 की सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए ये कन्फर्म कर दिया है कि कृष 4 बन रही है।

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed