सक्सेस पॉइंट कोचिंग रोपहथा में सम्मान समारोह हुआ आयोजित

Advertisements
Advertisements

नोखा /रोहतास (संवाददाता ):-नोखा प्रखंड क्षेत्र के रोपहथा में सक्सेस पॉइंट कोचिंग सेंटर में इंटर तथा मैट्रिक में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हथिनी पंचायत के समाजसेवी दयानंद सिंह ने सफल छात्रों को सम्मानित कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं, और कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है।प्रतिभा कब क्षितिज पर पहुँचकर अपना परचम लहरा दे यह उसकी सफलता के बाद पता चलता हैं।अपनी लग्न और मेहनत से कुछ ऐसा कर दिखाया सक्सेस पॉइंट कोचिंग सेन्टर के छात्रों ने रोपहथा गांव के साधारण परिवार में जन्मे आनंद कुमार ने बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक के परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र के नाम बढ़ाया वही प्रीति कुमारी 80% अंक प्राप्त किया साथ ही सोनू कुमार 385 अंक, काजल कुमारी 384 अंक, आरती कुमारी 349 अंक, नेहा कुमारी 340 अंक, खुशबू कुमारी राय 326 अंक, रिया कुमारी 340 अंक शिवानी कुमारी 327 अंक, सुधीर कुमार 340 अंक और वही इंटर में श्वेता कुमारी 350 अंक प्राप्त कर अपने कोचिंग का नाम रौशन किया हैं।सभी छात्राओ ने पास होने का श्रेय अपने सक्सेस पॉइंट कोचिंग के शिक्षक बिनीत सर को दिया। छात्राओ ने कहा कि बिनीत सर ने काफी मेहनत किया हमलोगों को पढ़ाने में, यहा तक कि अभिभावक भी काफी प्रसन्न हैं ।रोपहथा गांव के अभिभावक का कहना हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में रह कर भी बिनीत सर ने बच्चों को काबिल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी।सक्सेस पॉइंट कोचिंग सबसे बेस्ट हैं।बिनीत सर ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाना हमारा लक्ष्य हैं,छात्रों को अपने जीवन मे निरन्तर आगे पढ़ते रहने के लिए आश्वाशन दिए। मौकों जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा (सीडीएम सर)शिक्षिका, सूची कुमारी सहित कई छात्र छात्रा व अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed