सस्ती एवं सुलभ है होम्योपैथी चिकित्सा पद्धती– डॉ जीतेन्द्र मौर्य

Advertisements
Advertisements

दावथ/ रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में होम्योपैथ के जनक महान चिकित्सा वैज्ञानिक महात्मा डॉ हैनिमेन की जयंती डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य केंद्रीय प्रवक्ता आयुष मेडिकल एसोसिएशन के निर्देशन में मनाई गई। सम्बोधन में डॉ मौर्य ने कहा की महात्मा हैनिमेन एलोपैथ के फिजिशियन थे किन्तु एलोपैथ दवाओं के दुष्प्रभाव से असंतुष्ट होकर एक नई चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया जिसका नाम है होम्योपैथी जो सस्ती एवं सुलभ है जिसका कोई शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं है ये भारत जैसे देशो में गरीबो के लिए वरदान है होम्यो चिकित्सा असाध्य एवं जटिल बीमारियों में कारगर है ऐसे देर सबेर सरकार को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषणा करनी पड़ेगी। होम्योपैथी को जन जन तक पहुंचाने में आयुष मेडिकल एसोसिएशन प्रतिबद्ध एवं संकल्पित है ।इस जयंती समारोह में डॉ अलोक कुमार डॉ राजेश कुमार डॉ उपेंद्र कुमार डॉ नेहा कुमारी डॉ के के मिश्रा डॉ मुकेश कुमार डॉ रमाकांत डॉ बिनोद भर्ती सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग भी चिकित्सा परिचर्चा में शामिल होकर लाभ उठाये।

Advertisements
Advertisements

You may have missed