होम कोरेंटिन मरीजों का भी किया जा रहा है देख रेख

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ) :- प्रखंड मे कोरोना पोजेटिव वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन अथवा होम कोरेटिन मे रह रहे हैं।उनके स्वास्थ्य जांच हेतु सीएचसी द्वारा टीम बनाया गया है।प्रखंड मे कुल 10 एक्टिव मामले हैं।.जो होम कोरेंटिन मे हैं।उनकी रोजाना स्वास्थ्य जांच करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मरीजों के घर तक जाती है।मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।परीक्षण के दौरान, सर्दी,खांसी, कमजोरी टेम्परेचर आदि देखा जाता है।इसके बाद आवश्यक दवा व परामर्श दिया जाता है।सीएचसी प्रभारी ने बताया कि होम आइशोलेशन मे रहने वाले मरीजों के घर पहुंचकर मेडिकल टीम मरीज का आवश्यक परीक्षण व परामर्श देती है।मरीज व उनके परिजन को कोरोना गाइडलाइन की विधिवत जानकारी दी जाती है।जरुरी दवाऐं भी उपलव्ध करायी जाती है।एक कोरोना पाजेटिव मरीज,जो होम आइसोलेशन मे है, के परिजनो ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के घर मे आकर जांच करने से मरीज व हमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे कोरोना को मात देने का साहस बढ़ता है।

Advertisements

You may have missed