टाटा स्टील कर्मचारियों के पुत्रों को होली की सौगात, 10 साल बाद होने जा रही है नियुक्ति
जमशेदपुर :- टाटा स्टील के पूर्व और वर्तमान रजिस्टर्ड कर्मचारी पुत्रों को होली के पहले नियोजन का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. करीब 10 साल बाद बहाली होगी. 15 मार्च या उसके बाद किसी भी दिन इसकी घोषणा हो सकती है. कर्मचारी पुत्रों को फॉर्म भरने के लिए एक माह का समय मिलेगा. वर्तमान में करीब 10 हजार रजिस्टर्ड इंप्लाई वार्ड हैं. इस दौरान करीब 500 कर्मचारी पुत्रों की बहाली तीन साल में होगी. पहली बार केवल लिखित परीक्षा होगी. मौखिक परीक्षा नहीं ली जायेगी. लिखित परीक्षा में चयनित कर्मचारी पुत्रों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा. बहाली में शामिल होने के लिए आयु सीमा 42 साल होगी. लिखित परीक्षा में पहले साल प्रथम वरीयता के 175, दूसरे साल 2022 में 175 और तीसरे साल 2023 में शेष 150 चयनित इंप्लाई वार्ड को ट्रेनिंग पर भेजा जायेगा. सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने पर कर्मचारी पुत्रों का कंपनी में स्थायीकरण होगा. इससे पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ के कार्यकाल में एनएस ग्रेड में 682, सिक्योरिटी में 347 और करीब 100 मैट्रिक पास पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली हुई थी.