मध्य प्रदेश के सतना में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 3 लोगों की मौत; दर्जनों घायल…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- मध्यप्रदेश के सतना रामपुर बाघेलान-मनकहरी ओवरब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार अनयंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिस वजह से आधा दर्जन लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार मे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

Advertisements

मध्य प्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में बीते रविवार की रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दर्जनों घायल बताए जा रहे है।

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार मे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तत्काल एंबुलेंस की मदद से लोगों को जिला अस्पताल सतना भेजा गया है। अब घायलों की पहचान की जा रही है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed