संकट में मेयर बिनोद श्रीवास्तव की कुर्सी , मेयर बिनोद श्रीवास्तव के निर्वाचन पर झारखंड सरकार से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब , जानें क्या है मामला ?????
रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम के मेयर बिनोद श्रीवास्तव के चुनाव के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी, तब तक यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया गया है. मेयर बिनोद श्रीवास्तव की ओर से नगर विकास विभाग के सचिव की ओर से जारी शो-कॉज को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी, जिसमें सचिव की ओर से कहा गया था कि क्यों नहीं उनके (मेयर बिनोद श्रीवास्तव) के चुनाव को रद्द कर दिया जाये. सुनवाई के दौरान बिनोद श्रीवास्तव की ओर से उनके वकील जेपी झा ने कोर्ट को बताया कि आदित्यपुर में वर्ष 2018 में मेयर का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में बिनोद श्रीवास्तव निर्वाचित हुए थे. इस निर्वाचन को भी मेयर के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने चुनौती दी थी और कहा था कि मेयर बिनोद श्रीवास्तव ने कई तथ्यों को छुपाया है और चुनाव के दौरान दिये गये शपथ पत्र में कई सारी जानकारी नहीं दी गयी है. ऐसे में उनके चुनाव को रद्द कर दिया जाना चाहिए. यह मामला न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) में लंबित था. इस बीच मुन्ना शर्मा ने इसकी शिकायत नगर विकास विभाग से की. इसके बाद सचिव ने बिनोद श्रीवास्तव को शो-कॉज जारी कर कहा था कि क्यों नहीं आपके निर्वाचन को रद्द कर दिया गया था. इस नोटिस के खिलाफ बिनोद श्रीवास्तव ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसको लेकर सुनवाई चल रही है. इस मामले में सुनवाई के दौरान बिनोद श्रीवास्तव के वकील ने कहा कि जब चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका अभी सुनवाई के लिए लंबित ही है तो किस अधिकार के तहत सचिव ने शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया. वकील ने कोर्ट को कहा है कि नगर विकास विभाग के सचिव को इस तरह का नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं है, इस कारण उनकी ओर से जारी नोटिस गलत है, जिसको रद्द कर दिया जाना चाहिए. इसके बाद अदालत ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. अगर हाईकोर्ट बिनोद श्रीवास्तव को जारी शोकॉज को सही ठहराती है और सरकार कार्रवाई कर देती है तो बिनोद श्रीवास्तव की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है. वैसे बिनोद श्रीवास्तव के निर्वाचन का मामले में एक याचिका पहले से ही लंबित है.