लगातार बार‍िश के कारण जानमाल का हुआ भारी नुकसान, घरों की दीवारें गिरी,मौत का स‍िलस‍िला भी जारी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार बार‍िश से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. घरों की दीवारें ग‍िर रही है और मौत का स‍िलस‍िला भी जारी है. ज‍िले में चाईबासा सदर क्षेत्र में एक मह‍िला की मौत के बाद गोईलकेरा प्रखंड के डेरोवां में एक बच्‍चे की मौत की खबर है. लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. इसके मलबे में दबकर जख्मी 10 वर्षीय बच्चे राजू हाईबुरु की मौत हो गई. शनिवार सुबह करीब छह बजे डेरोवां निवासी लालबाबू हाईबुरु के कच्चे मकान के एक तरफ की दीवार ढह गई. हादसे में लालबाबू कुम्हार और उनके 10 वर्षीय बेटे को चोटें आई थीं. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई. लेकिन मेडिकल टीम समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंची. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्‍टर फूलचंद हांसदा को बीडीओ विवेक कुमार ने घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीम को डेरोवां भेजने का निर्देश दिया था. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी या डॉक्टर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. दोपहर करीब एक बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया.
बीडीओ विवेक कुमार ने की आर्थिक मदद बीडीओ विवेक कुमार ने डेरोवां पहुंचकर बेघर हुए लालबाबू के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करायी. साथ ही गांव के स्कूल में उनके परिवार के रहने की व्यवस्था कराई गई है. बीडीओ ने बताया कि लालबाबू को आवास योजना के तहत नया घर बनाया जाएगा. प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अबुआ राज में सरकारी जमीन की लूट, इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति दावा करते हुए शुरू की घेराबंदी

Thanks for your Feedback!

You may have missed