सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दावथ में हुआ स्वास्थ्य पखवाड़ा का आयोजन
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के परिसर में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम को लेकर परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने किया।उन्होंने कहा कि आज जनसंख्या हमारे देश की उन्नति में सबसे बड़ी बाधक है।जनसंख्या नियंत्रण के प्रति आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी उदासीनता देखा जा रहा है,आज इन जगहों परलोगों के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।ग्रामीण क्षेत्र के लोग जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात करने और बात समझने में भी अपनी शर्मिंदगी महसूस करते हैं।मेला के माध्यम से हमारे स्वास्थ्य कर्मी ,अधिकारी गांव गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपायों को अपनाने का आह्वान करेंगे। खासकर की आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को गर्भ निरोधक उपाय एवं सेवाओं के बारे में जानकारी देंगे।परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण करेगे जो गांव में लोगों के बीच परिवार नियोजन के महत्व एवं विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाएगा। ,पुरुष एवं महिलाओं को नसबंदी, माला डी, कंडोम,कॉपर टी, बिटामिन सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराया गया।पुरुष नशबंदी पर 3000 व महिला नसबंदी पर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।मौके पर उपस्थित थे डॉ राणा प्रताप, डॉ अनवर, डॉ विजय कुमार ,डॉ देव कुमार डॉ प्रयाग सिंह डॉ ब्रजेश कुमार,,बीएचएम राजीव कुमार सिंह, बीसीएम मोहम्मद गुलाम ,एएनएम सीमा कुमारी ,,उषा, ललिता, लिपिक दीपक कुमार, राजीव दुबे ,अनिल कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।