आरबीएसके योजना तहत स्वास्थ्य जांच व आईसीडीएस के निर्देशानुसार टीएचआर का वितरण

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पवनी मध्य केंद्र संख्या 93 पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) योजना के तहत स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया एवं आई० सी० डी० एस० के निर्देशानुसार (टीएचआर) टेक होम राशन का वितरण भी किया गया । सेविका रिंकु देवी ने बताया कि मेरे आंगनबाड़ी केन्द्र पर 0 – 6 वर्ष के बच्चों का (आरबीएसके) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चलंत स्वास्थ्य दल द्वारा कैम्प लगाकर बच्चों में होने वाले जन्म दोष, बच्चों में कमियां, बाल्यावस्था की बीमारियां , विकासात्मक बिलंब एवं अशक्तता आदि संबंधी रोगों का जांच किया गया । आरबीएसके के स्वास्थ्य चलंत दल के डॉक्टर परवेज अख्तर के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत जन्मजात बच्चों के कटे हुए तालु , जन्मजात मोतियाबिंद ,जन्मजात हृदय रोग, दृष्टि क्षीणता, श्रवण दुर्बलता , गंभीर तीक्ष्ण कुपोषण आदि का भी जांच किया जाता है और जरूरत पड़ने पर बाहर इलाज के लिए भी भेजा जाता है । स्वास्थ्य दल में शामिल डॉक्टर मदन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत सभी जांच निःशुल्क किया जाता है एवं बीमार बच्चों का प्रबंधन किया जाता है एवं आवश्यकता पड़ने पर उनकी सर्जरी के लिए भी व्यवस्था किया जाता है ।

Advertisements
Advertisements

स्वास्थ्य चलंत दल में शामिल फार्मासिस्ट रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जांचोंपरांत छः (6) बच्चों को दवा दिया गया एवं उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दिया गया । सेविका रिंकु देवी ने बताया कि पोषक क्षेत्र के कुल 62 (बासठ) बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं लम्बाई- वजन की मापी भी किया गया । साथ ही पोषक क्षेत्र के कुल 55 कुपोषित, गर्भवतीधात्री माता को टेक होम राशन दिया गया । भाजपा नेता सिकंदर सिंह ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा चलाया गया । यह कार्यक्रम योजना गरीब परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है । जिससे बहुत ही गरीब परिवार इस योजना का लाभ ले रहे है और उनके बच्चों का इलाज भी हो रहा है । श्री सिंह ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है और इस सभी जांच दल में शामिल लोग निःस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे है । मौके पर कैम्प में उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक गण भाजपा नेता सिकन्दर सिंह, डा० परवेज अख्तर , डा० मदन कुमार, फार्मासिस्ट रितेश कुमार सिंह, सेविका रिंकु देवी , एएनएम उर्मिला देवी, सरपंच बलिराज सिंह, आशा प्रेमा कुमारी,वार्ड सदस्य नितू कुमारी,पंच मितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र सिंह लाला, किरन देवी, सविता देवी, शांति देवी, कलावती देवी,मनीष कुमार, मंजीत कुमार,सरवन देवी,फुलकुमारी देवी, हसीना बीबी,प्रभा सिंह,कैमरून निशा आदि लोग उपस्थित थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed