शरद पूर्णिमा पर पयहारी आश्रम मे हवन पूजन,अमृतवाणी व भजन संध्या का होगा आयोजन

Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-बुधवार शरद पूर्णिमा के अवसर पर परमेश्वरपुर परम कूटी धाम पयहारी आश्रम मे हवन पूजन,अमृतवाणी सहित भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।उक्त बातें श्री श्री 1008 महेश्वरदास त्यागी जी महाराज ने बताया कि आश्रम मे कोरोना काल के समय केवल आश्रम के लोग हीं कोरोना नियमो का पालन करते हुए सारे पुजा व कार्यक्रम संक्षिप्त रुप से करते रहे हैं।लम्बे अंतराल के बाद शरद पूर्णिमा के अवसर पर भव्य तरिके से विधिवत रुप मे हवन पूजन,अमृतवाणी व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि आश्रम परिसर मे कोरोना नियमो का अनुपालन करते हुए आयोजन मे शामिल होगें।वहीं आज्ञानुसार दास उपेंद्र पयहारी ने बताया कि लम्बे अंतराल के बाद आश्रम को भव्य तरिके से सजाया जा रहा है। भजन संध्या मे भोजपुरी गायन सम्राट भरत शर्मा सहित कई भोजपुरी कलाकार भाग लेगें. हवन पूजन,अमृतवाणी,भजन संध्या व प्रसाद वितरण सहित सभी कार्यक्रम पूर्व की भांति आयोजित किए जाएगें।

Advertisements

You may have missed