एसबीयू में ईस्ट जोन शतरंज चैंपियनशिप का भव्य आगाज
रांची:- एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप (पुरुष) 2024-25 का शुभारंभ आज सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) में हुआ। यह प्रतियोगिता 8 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 26 विश्वविद्यालयों से 180 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य अतिथि AIU के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों ने प्रतिभागियों और आयोजन समिति का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की सफलता की कामना की। उन्होंने आयोजन समिति के समर्पित प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में SBU राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने में सक्षम होगा। भारतीय शतरंज के सबसे कम उम्र के चैंपियन का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रतियोगिता से भी नए सितारे उभरेंगे।
विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गोपाल पाठक ने राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा से मिली प्रेरणा का उल्लेख करते हुए इस आयोजन को विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया। कुलपति डॉ. सी. जगनाथन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, AIU के ऑब्जर्वर डॉ. एन. आर. रामकुमार और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। उद्घाटन समारोह में डॉ. अशोक अस्थाना ने स्वागत भाषण और श्री सुभाष शाहदेव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर AIU के चीफ आर्बिटर श्री असित वरुण चौधरी, ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार, और रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव नवजोत अलंग भी उपस्थित रहे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उद्घाटन समारोह को और भी खास बना दिया।
प्रतियोगिता की सफलता के लिए SBU के प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र और शतरंज प्रेमी बड़ी संख्या में इस भव्य आयोजन के साक्षी बने।