महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /संझौली(रोहतास)।सरकार द्वारा नए पुलिस कानून विधेयक जबरन पास करने के खिलाफ , महागठबंधन कार्यकर्ता व भाकपा माले के लोगों ने तेंदुनी चौक एवं संझौली मिलन चौक पर बुधवार की लगभग 4:40 बजे सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया । पुतला दहन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि विपक्ष के विधायकों की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई पुलिस राज्य कानून जबरन पास करने और लोकतंत्र की हत्या करने के खिलाफ अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए भाकपा माले व राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन किया । कार्यकर्ताओं ने नए पुलिस विधेयक के खिलाफ प्रखंड कार्यालय से न्यू एरिया होते हुए उदयपुर मोड़ मिलन चौक पर पुतला दहन किया । पुतला दहन करने वालों में भाकपा माले के प्रखंड सचिव रविशंकर राम, धनजी पासवान , ठेगु पासवान , सुरेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख पवन सिंह , मुखिया मिथिलेश सिंह , नंद कुमार यादव , शिव बिहारी सिंह, धनजी पटेल , विनोद मिश्रा , बिजेंदर पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed